Delhi Crime: दिल्ली के व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
X
Delhi Crime: पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से एसएमएस भेजकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

Delhi Crime दिल्ली के व्यापारी से रंगदारी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से गिरफ्तार हुये है। इन दोनों आरोपी के खिलाफ पहले कई संघीन मामले दर्ज हो चुके है। साथ ही पूर्व में इसी व्यापारी की फैक्टरी में हुए निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम कर चुके थे। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी ने 31 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से एसएमएस भेजकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

आरोपियों ने अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकार की

पुलिस ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस में फोन नंबर की लोकेशन टीकमगढ़ जिले की पाई गई। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। साथ ही खुलासा किया कि वे शिकायतकर्ता की फैक्टरी में हुए निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम कर चुके थे। दोनों ने गांव जाकर एक सिम कार्ड का इंतजाम किया और रंगदारी के लिए संदेश भेजे। अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी ने रियाद से आए एक व्यक्ति के थैले में कारतूस मिलने के बाद उसे आगे यात्रा करने से रोक दिया और जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान अनीस के रूप में हुई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर व्यक्ति गुजरात के सूरत जाने के लिए सुरक्षा जांच से गुजर रहा था। इसी दौरान उसके पास से 7.65 एमएम कैलिबर का कारतूस मिलने के बाद सुरक्षा बल ने उसे रोक लिया।

Tags

Next Story