Delhi Crime: नजफगढ़ इलाके में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स समेत दो गिरफ्तार

Delhi Crime: नजफगढ़ इलाके में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स समेत दो गिरफ्तार
X
Delhi Crime: पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान नवीन (31) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी 35,000 रुपये में एक इंजेक्शन बेचने का प्रयास कर रहे थे।

Delhi Crime दिल्ली में कोरोना से हाहाकार (Corona Pandemic) मचा हुआ है। वहीं कुछ लोग इस संकट को फायदा के रूप में देखते हुए लोगों से दवाइयों (Medicine) के नाम पर ज्यादा पैसे वसूल कर रहे है। इस महामारी में कालाबाजारी (Black Marketing) करने वाले भी तेजी से बढ़ रहे है। नजफगढ़ इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Vaccine) की कालाबाजरी करने और इसे ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में कार्यरत 25 वर्षीय नर्स समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Arrested) किया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान नवीन (31) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से छह इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी 35,000 रुपये में एक इंजेक्शन बेचने का प्रयास कर रहे थे।

फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने वाले पांच लोग गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में कथित तौर पर कोविड-19 जांच की फर्जी रिपोर्ट बनाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रज्ञानंद शर्मा (24), हिमांशु शर्मा (24), डॉक्टर मनीष कुमार (32), सतेंदर (26) और निखिल (22) के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि मालवीय नगर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी जिमें कहा गया कि मालवीय नगर की जीनस्ट्रिंग्स लैब में कुछ लोग कोरोना वायरस की फर्जी जांच रिपोर्ट बना रहे थे। खिड़की गांव निवासी शिकायतकर्ता विपुल सैनी के मुताबिक उसने अपने 45 रिश्तेदारों के साथ कोविड-19 जांच के लिये हिमांशु और प्रज्ञानंद को नमूने दिये थे।

ऑक्सीजन सिलेंडर ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर अत्याधिक ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय कुमार और केवल सिंह पंजाब के फरीदकोट से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुमार और सिंह शुक्रवार को एक एम्बुलेंस में पश्चिम विहार आएंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story