Delhi Crime: पुलिस मुठभेड़ में 5 राज्यों के वांटेड बदमाश गिरफ्तार, वकील के पैर में लगी गोली

देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भाटी माइंस इलाके (Bhati Mines Area) में मुठभेड़ (Encounter) के बाद मेवाती के दो बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसमें वकील नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है। ये लोग दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में वांटेड थे। पुलिस के मुताबिक ये एटीएम काट कर पैसे चुराने जैसी घटना का अंजाम देते थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिणी दिल्ली के इलाके में ये लोग किसी जुर्म को अंजाम देने के चक्कर में किसी से मिलने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने भाटी माइंस इलाके में जाल बिछाकर वकील और उसके साथी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार और करमबीर सिंह की स्पेशल सेल एसआर की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
उन्होंने दिल्ली एनसीआर और 5 अन्य राज्यों में एटीएम तोड़ने के मामले में मेवात स्थित लुटेरों गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आबिद हुसैन और वकील शकील शामिल हैं। दोनों को शनिवार शाम करीब 7.50 बजे भाटी माइंस छतरपुर दिल्ली से वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इंस्पेक्टर शिवकुमार ने बताया शनिवार को सूचना मिली थी कि सिंडिकेट के दो सदस्य, अधिवक्ता शकील और आबिद हुसैन, वन्यजीव अभयारण्य के पास एक ग्लैमर बाइक पर भाटी माइंस छतरपुर की ओर शाम साढ़े सात बजे किसी से मिलने आएंगे। सूचना मिलने के बाद टीम के सदस्यों ने जाल बिछाया। सूचना के आधार पर दो बाइक सवार वाइल्डलाइफ सेंचुरी भाटी माइंस छतरपुर की ओर आते दिखे।
पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घेर लिया, जिस पर पिस्तौल निकाल कर जवानों को गोली मारने की धमकी दी। वहीं वकील उर्फ शकील ने अचानक टीम की तरफ दो गोलियां चलाईं, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण आबिद हुसैन की पिस्टल में फायर नहीं हो सका। इसके बाद टीम के सदस्यों ने अपराधियों पर काबू पाने के लिए आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की, जिसमें वकील के दाहिने पैर में चोट लग गई।
उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। वकील के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और आबिद हुसैन के पास से एक सिंगल शॉट पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के पास से बरामद एक बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान, वकील ने खुलासा किया कि वह पिछले 10 वर्षों के दौरान दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र आदि में 10 एटीएम तोड़ने और तोड़फोड़ करने जैसे आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस (delhi police) के मुताबिक साल 2019 में स्पेशल सेल की टीम ने वकील उर्फ शकील को हथियार तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं साल 2020 में जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। तब से वह किसी भी लंबित मुकदमे के मामले में विभिन्न राज्यों की अदालतों में पेश नहीं हो रहा हैं। इन मामलों में उसे पीओ घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। मप्र पुलिस की ओर से एटीएम तोड़ने वाले वकील पर 5000 रुपये का इनाम रखा गया है। गिरफ्तार (Arrested) किए गए दोनों लोगों से आगे उनके सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS