Delhi Crime : दिल्ली में बस कंडक्टर की जेब में सिर्फ मिले 250 रुपये तो... नशेड़ियों ने किया ये कांड

देश की राजधानी दिल्ली के जगतपुरा (Jagatpura,) से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां सिर्फ 250 रुपये के लिए दो नशेड़ियों ने एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद कंडक्टर का शव बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) के पास फेंक दिया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बस के मालिक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि बस हेल्पर दीपक घायल है और उसकी सांस नहीं चल रही है।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह ( DCP Sagar Singh) ने बताया कि 38 वर्षीय मृतक वजीराबाद का रहने वाला था। वह पिछले 10 साल से मिनीबस पर काम कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को धर दबोचा है। दोनों आरोपी संगम विहार (Sangam Vihar) में रहते है। आरोपियों की पहचान फैजल रहमान (उम्र 20 साल) जबकि दूसरे आरोपी की पहचान मोहम्मद फराज (उम्र 18 साल) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की। नशे के आदी आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बस कंडक्टर दीपक को लूटने की योजना बनाई थी। उन्होंने सोचा था कि उन्हे दीपक से करीब 5,000 रुपये मिलेंगे। लेकिन कंडक्टर के पास से सिर्फ 250 रुपये ही मिले।
इसके बाद दोनों ने गुस्सा में आकर बस के अंदर ही गला रेत कर कंडक्टर की हत्या कर दी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी जहांगीरपुरी थाना (Jahangirpuri Police Station) क्षेत्र से 6 नवंबर 2021 को बाइक चोरी करते पकडे गए थे। दोनों आरोपी बाइक चोरी करते सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गए, जिसके बाद ये दोनों पकड़े गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS