Delhi Crime: मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली में बदमाशों बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा एक मामला मध्य दिल्ली से सामने आया है जहां एक युवक से मोबाइल छीने का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी पुलिस ने बीती रात दी है।
जानकारी के मुताबिक, मध्य दिल्ली के जीबी रोड पर मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर दो व्यक्तियों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी। अमन अपने दोस्तों अनिरुद्ध, हरिओम और राजू के साथ रविवार की रात करीब 11.30 बजे जीबी रोड पर घूम रहा था तभी एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। अमन ने मोबाइल छिनने वाले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच, मोबाइल छिनने वाले के साथी ने अमन पर चाकू से वार किया और जब अनिरुद्ध ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उसपर भी हमला किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अनिरुद्ध का इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) संजय भाटिया ने कहा कि हमें आरएमएल अस्पताल से देर रात एक बजकर 54 मिनट पर हमारे कांस्टेबल से इसकी सूचना मिली। कमला मार्केट पुलिस थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS