Delhi Crime: पुलिस के छापे में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Delhi Crime: पुलिस के छापे में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी के प्रबंधक ने 16 अक्टूबर को मालवीय नगर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आपूर्तिकर्ता 61 एलपीजी सिलेंडर लेकर भाग गया है।

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 60 से ज्यादा सिलेंडर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आपूर्तिकर्ता का गैस एजेंसी के मालिक से भुगतान को लेकर कुछ मसला था। उन्होंने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी के प्रबंधक ने 16 अक्टूबर को मालवीय नगर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आपूर्तिकर्ता 61 एलपीजी सिलेंडर लेकर भाग गया है।

पुलिस ने बताया कि सिंह के भरतपुर स्थित मूल स्थान पर छापा मारा गया। उसका बेटा पुलिस को दिल्ली के खानपुर में स्थित उसके किराये के घर पर ले गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और किराये के अन्य परिसरों से सिलेंडर बरामद कर लिए गए।

हमला करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को मिली जमानत

दिल्ली एक कोर्ट ने एक व्यक्ति पर लोहे की छड़ से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स को जमानत देते हुए कहा कि प्राथमिकी से पता चलता है कि उसने हमला नहीं किया था।मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक कुमार अग्रवाल ने 20,000 रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अफजल को राहत प्रदान की।

कोर्ट ने कहा कि अफजल के संबंध में जांच पूरी हो चुकी है और वह एक महीने से ज्यादा समय से जेल में है। अदालत ने कहा कि प्राथमिकी की प्रति में कहा गया है कि आरोपी (अफजल) वह व्यक्ति नहीं है जिसने लोहे की छड़ से हमला किया था।

Tags

Next Story