Viral Video: आजादपुर इलाके में युवकों पर चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज से दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। मामूली विवाद में दोस्त ही दोस्त के खून के प्यासे हो गये। जानकारी के मुताबिक, आजादपुर इलाके में 18 वर्षीय युवक और उसके दोस्त पर कुछ लोगों ने कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, दो आरोपियों सूरज कुमार (24) और सोमप्रकाश (23) को गिरफ्तार किया गया है और उनके साथियों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। इस हमले में शिवम और मोहित (17) घायल हो गए हैं। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना दिवाली के एक दिन बाद रविवार सुबह की
पुलिस ने बताया कि घटना दिवाली के एक दिन बाद रविवार सुबह की है और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यस्त गली में एक समूह एक युवक को निशाना बना रहा है। उसे पीटा गया और चाकू घोंप दिया गया और बाद में घसीटकर एक संकरी गली में ले जाया गया। जब उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी चाकू मार दिया गया। वहीं राहगीर घटना को देखते रहे।
एक पार्क में सीट को लेकर हुआ झगड़ा
अधिकारी ने बताया कि दोनों पीड़ितों को दिवाली पर एक पार्क में एक खास सीट को लेकर हुए झगड़े की वजह से निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस मुद्दे पर झगड़े के बाद शिवम और मोहित को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम और मोहित पर आजादपुर इलाके के रेलवे रोड पर चाकुओं से हमला कर दिया।
शिवम के पेट और जांघ में कई जगह लगा चाकू
अधिकारी ने बताया कि दोनों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। शिवम के पेट और जांघ में कई जगह चाकू लगा है, उसे बाद में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका ऑपरेशन हुआ। डीसीपी ने कहा कि मामला दर्ज किया है और घटना के बाबत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS