Delhi Crime: दूसरे धर्म की लकड़ी से बात करने के कारण युवक की पीट-पीट कर हत्या, CBI जांच की मांग

Delhi Crime: दूसरे धर्म की लकड़ी से बात करने के कारण युवक की पीट-पीट कर हत्या, CBI जांच की मांग
X
मृतक राहुल के परिवार ने दावा किया है कि जहां राहुल को कुछ लड़के पीट रहे थे, उसकी दोस्त वहीं मौजूद थी। इस बात की सच्चाई जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।

दिल्ली के आदर्श नगर में डीयू के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल राजपूत था वह किसी दूसरे धर्म की लड़की के साथ कोचिंग लिया करता था। इसे दोनों में दोस्ती हो गई थी शायद ये दोस्ती लड़की के घरवालों को बर्दाश्त नहीं हुआ राहुल की कुछ लड़कों ने कोचिंग सेंटर से कुछ दूर ले जाकर इतना मारा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान राहुल राजपूत की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें 3 नाबागिक लड़के है। पुलिस ने अनुरोध किया कि इस मामले को लेकर अफवाह से बचे।

इस घटना बाद राहुल की दोस्त सामने आई और उनसे कहा कि राहुल के साथ जो भी हुआ वह गलत था उसे इंसाफ मिलना चाहिए। मैं इसके लिए सीबीआई की मांग करती हूं। राहुल की युवती दोस्त ने एक चैनल से कहा कि कुछ दिनों पहले जब मैं राहुल के साथ थी तभी मेरे मामा के लड़के का फोन मेरे फोन पर आया। वह राहुल के बारे में पूछने लगे फिर उन्होंने राहुल का नंबर मांगा पर उस समय उसके पास कोई फोन नहीं था तो मैंने उसकी चाची का नंबर दे दिया। फिर उन्होंने राहुल से मिलने की बात कहीं तो ये बात मैंने राहुल को बताई, राहुल ने कहा कि बताओ मिलू या नहीं, तो मैंने कह दिया ठीक 5 मिनट के लिए जाकर मिल आओ। उसके बाद राहुल मिलने गया तो उन्होंने राहुल को मार दिया।

युवती ने बताया कि राहुल के साथ मारपीट करने वालों में कुछ मेरे रिश्तेदार के लड़कों समेत 7-8 शामिल थे। कुछ आरोपियों के नाम मुझे नहीं पता है। पुलिस ने इस हत्या में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आगे की कार्रवाई चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। मृतक राहुल के परिवार ने दावा किया है कि जहां राहुल को कुछ लड़के पीट रहे थे उसकी दोस्त वहीं मौजूद थी। इस बात की सच्चाई जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।

Tags

Next Story