जिगोलो, मसाज बॉय बनाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाला गैंग बेनकाब, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार

जिगोलो, मसाज बॉय बनाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाला गैंग बेनकाब, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार
X
दिल्ली पुलिस ने जिगोलो और मसाज बॉय बनाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग पिछ्ले दो सालों में 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुका था।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने युवकों को जिगोलो (Gigolo), प्लेबॉय (Playboy) और मसाज बॉय (Massage Boy) की जॉब देने के नाम पर ठगने वाले एक गैंग (Gang) का पर्दाफाश किया है। गैंग दिल्ली के हरिनगर में कॉल सेंटर (Call Center) चलाकर ठगी करता था। गैंग कॉल, व्हाट्सएप मैसेज और सोशल मीडिया (Social Media) पर विज्ञापन देकर लोगों को लुभाता और फिर पैसों का लालच देकर उन्हें ठग लेता। दो साल में यह गैंग 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुका था। पुलिस ने छापा मारकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलायें भी हैं।

क्या है पूरा मामला

दिल्ली के किंग्सवे कैंप एरिया निवासी दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी के बेटे ने साइबर सेल में खुद से हुई ठगी की शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम प्लेबॉय, जिगोलो और मसाज बॉय की जॉब का ऑफर था। मैसेज में हाई प्रोफाइल महिलायों की मसाज करने की भी बात लिखी थी। साथ ही बताया गया था कि उनका क्लब ही इसके लिए महिलाओं से मुलाकात करवाएगा। पीड़ित ने जब दिए गए नंबर पर कॉल किया तो एक महिला ने सारे काम की जानकारी भी दी। पीड़ित ठगों की बातों में आ गया। इसके बाद उससे रजिस्ट्रेशन, मसाज किट, क्लब एंट्री कार्ड और होटल में कमरा बुक करने के नाम पर करीब 50,000 रूपये ठग लिए गए। कुछ दिनों बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे।

कॉल सेंटर से करते थे ठगी, 2 महिलायें भी शामिल

पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि हरिनगर इलाके के एक मकान में कॉल सेंटर बनाकर सारा खेल हो रहा था। पुलिस ने छापा मार कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो महिलायें भी हैं। जांच में पता चला कि आरोपी शुभम आहूजा गैंग का सरगना है। उसी ने मकान को किराये पर ले रखा था और बाकी लोगों को नौकरी पर रखा था। पुलिस ने मौके से सात मोबाइल, एक लैपटॉप, नौ डेबिट कार्ड, नौ सिम कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद किए।

Tags

Next Story