कांग्रेस नेता के साथ हुई बदसलूकी पर बोले दिल्ली के DCP, पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राष्ट्रीय राजधानी की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास (President BV Srinivas) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में देखा गया था कि बी वी श्रीनिवास के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है।
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे एक एक पुलिसकर्मी कांग्रेस नेता के बाल खींच रहा हैं। और बाकि के पुलिसकर्मी उसे अपनी गाड़ी में बैठने कि कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवालों के घेरे में आई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मांमले में अपनी चुपी तोड़ी हैं।
#WATCH | Delhi Police personnel seen pulling the hair of National President of Indian Youth Congress, Srinivas BV, and manhandling him earlier during the party's protest.
— ANI (@ANI) July 26, 2022
(Source: Congress) pic.twitter.com/ODyN1YjERG
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वह उस पुलिसकर्मी (Policemen) की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसने विरोध प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास (President Srinivas) के बाल पकडे थे। पुलिस का कहना है कि उसके बाद पुलिसकर्मी की पहचान होने के बाद उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस वीडियो में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान धरने के दौरान श्रीनिवास बीवी के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे। वीडियो में एक पुलिसकर्मी श्रीनिवास (Srinivas) को बालों से पकड़कर कार में बैठने के लिए जबरदस्ती करता दिख रहा है। इस दौरान करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी श्रीनिवास को कार में बिठाने की कोशिश करते दिख रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS