Delhi Dengue: दिल्ली में डेंगू के डंक से मचा हाहाकार, अब तक 211 मामले आए सामने, MCD ने दी जानकारी

Delhi Dengue दिल्ली में डेंगू का डंक से हाहाकार मच गया है। तेजी से मामले सामने आ रहे है। नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस साल, मच्छर के काटने से होने वाले इस रोग के कुल मामले 211 के पार चले गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने 18 सितंबर तक डेंगू के 87 मामलों की पुष्टि हुई जो कुल मामलों का 41 फीसदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। नगर निकाय की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मलेरिया के 86 और चिकुनगुनिया के 44 मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट इज द ट्रिक रखा गया है। साथ ही उन्होंने घर और आसपास में जमे पानी को निकालने का आग्रह किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्यारे बच्चे, आप डेंगू से लड़ने के लिए तैयार हो जाएं। डेंगू से दिल्ली की रक्षा करने के लिए प्रत्येक रविवार को 10 मिनट घर पर काम करें।
इस साल सबसे ज्यादा मामले दर्ज
इस साल डेंगू के मामले एक जनवरी से 18 सितंबर के बीच, 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। 2019 में इस अवधि में 217 मरीजों की पुष्टि हुई थी। बता दें कि डेंगू के मच्छर का लार्वा साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है, जबकि मलेरिया के मच्छर का लार्वा गंदे पानी में पनपता है। मच्छर जनित बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं लेकिन यह मामले मध्य दिसंबर तक भी आ सकते हैं।
जनवरी में डेंगू का कोई मामला नहीं आया
एमसीडी ने पिछले हफ्ते बताया था कि, इस साल 11 सितंबर तक डेंगू के 158 मामले दर्ज किए गए थे। एक हफ्ते में 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में 72 मामले आए थे। सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 18 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 211 मामले सामने आए हैं। उसमें कहा गया है कि जनवरी में डेंगू का कोई मामला नहीं आया जबकि फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10 और मई में 12, जून में सात और जुलाई में 16 मामले आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS