Delhi Dengue Campaign: हर रविवार डेंगू पर वार, सीएम केजरीवाल ने अभियान के तहत घर में इकट्ठा पानी बदला

दिल्ली में डेंगू पर वार के लिए 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, का अभियान चल रहा है और यह डेंगू अभियान का तीसरा सप्ताह है। जिसमें दिल्ली की जनता के साथ-साथ दिल्ली के प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया हुआ है। डेंगू को पिछले साल दिल्लीवासियों ने अपने प्रयासों से डेंगू को एक तरह से खत्म ही कर दिया था। वहीं इस साल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भी कोरोना के साथ डेंगू को भी हरा कर दिखाएंगे।
डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी ने अपने निवास स्थान की चेकिंग कर इकट्ठा साफ पानी को उड़ेल कर बदला।
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2020
हर रविवार, डेंगू पर वार#10Hafte10Baje10Minute pic.twitter.com/awi3xsN7Lf
उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में छतों पर अच्छी तरह जांच ले कि कहीं पानी तो नहीं जमा है। वहीं दिल्ली सरकार ने डेंगू के बारे में लोगों तक जानकारी फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का सहयोग लेने का फैसला लिया है। ताकि दिल्लीवासियों को डेंगू के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके और दिल्ली डेंगू मुक्त बन हो सके।
इसी बीच रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास स्थान की जांच कर इकट्ठा साफ पानी को बदला। वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी अपने निवास स्थान पर गमले और कई जगहों पर जांच की कहीं पानी तो जमा नहीं है। इस दौरान इन्होंने स्वस्च्छता का भी ध्यान रखा। इसी तरह लोगों ने अपने घरों में जमे पानी की साफ-सफाई की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरे लोगों को भी प्रेरित करते नजर आये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS