Delhi Dengue Case: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 4000 हुए केस, 21 लोगों की मौत

Delhi Dengue Case: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 4000 हुए केस, 21 लोगों की मौत
X
दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को डेंगू रिपोर्ट जारी की गई। जिसके अनुसार दिल्ली में अब तक 4 हजार से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं और सितंबर से नवंबर के बीच 5 लोगों की मौत हुई है।

Delhi Dengue Case: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे ही डेंगू का खतरा अधिक बढ़ता जा रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर से नवंबर के बीच राजधानी में पांच लोगों की डेंगू से मौत हुई है। इसके साथ ही साल भर में अब तक 37 मौतें दर्ज की गई हैं। जिसमें 16 मौतों को संदिग्ध बताया गया है। इन 16 मौतों की वजह कुछ और बीमारियां जैसे, क्रोनिक लिवर, किडनी, कार्डियक, मधुमेह जैसी अन्य पुरानी बीमारियों के कारण बताई गई है।

दिल्ली नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में साल 2022 में डेंगू के अब तक 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सिर्फ नवंबर के महीने में ही 1420 मामले सामने आए, जबकि अक्टूबर में 1238 और सितंबर में 693 मामले सामने आए थे और दिसंबर के महीने में अब तक 519 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पहले के मुकाबले लोग तेजी से डेंगू के शिकार हो रहे हैं। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की केस शीट और रिपोर्ट का ऑडिट डेंगू डेथ रिव्यू डीडीआरसी द्वारा किया गया है, जिसमें नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, चिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और माइक्रोबायोलॉजिस्ट शामिल होते हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम हर सप्ताह डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के नए मामले, कुल मामले और इससे होने वाली मौत की रिपोर्ट जारी करता है।

निगम द्वारा जारी डेंगू रिपोर्ट पर अधिकारियों ने बताया की इस पूरे साल में जो 37 मौतें दर्ज की गई हैं। उनमें से सिर्फ दिल्ली के पांच लोग है और बाकि सभी अन्य राज्यों के आए लोग शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में डेंगू की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम लगातार लोगों को जागरूक करता है।

Tags

Next Story