Delhi Dengue: दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ा, अब तक मिले 273 केस, सितंबर में तेजी से सामने आए मामले

Delhi Dengue: दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ा, अब तक मिले 273 केस, सितंबर में तेजी से सामने आए मामले
X
Delhi Dengue: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 60 से अधिक नए मामले सामने (Dengue Case) आए हैं। इस साल अब तक डेंगू के 270 मामले आ चुके हैं। हालांकि डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। नगर निकाय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

Delhi Dengue राजधानी दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। रोजाना डेंगू के मामले सामने आ रहे है। दिल्ली के अस्पतालों (Delhi Hospitals) में कोरोना महामारी से कम डेंगू के मरीज (Dengue Patients) ज्यादा पहुंच रहे है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विज्ञापनों का सहारा ले रही है वहीं दिल्ली नगर निगम (MCD) घर-घर जा कर डेंगू से बचने के तरीके बता रहा है। इस बीच, दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 60 से अधिक नए मामले सामने (Dengue Case) आए हैं। इस साल अब तक डेंगू के 270 मामले आ चुके हैं। हालांकि डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। नगर निकाय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

सितंबर में 149 मामले सामने आए

रिपोर्ट के अनुसार इस महीने 25 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 149 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों के 54 फीसदी हैं। इस वर्ष 25 सितंबर तक मलेरिया के 102 मामले तथा चिकुनगुनिया के 52 मामले भी सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक जनवरी से 25 सितंबर के बीच डेंगू के कुल 273 मामले सामने आ चुके हैं जो 2019 के बाद से सर्वाधिक हैं जब इस अवधि में 282 मामले सामने आए थे।

सत्येंद्र जैन ने किया दावा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आंकड़े साझा किए थे उनके मुताबिक पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे। उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1362 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे। जैन ने दावा किया था कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए।

Tags

Next Story