दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से की ये अपील

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना का मामला (Coronavirus Cases) लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना का टीका सबके लिए लेना जरूरी हो गया है। ताकि इस संक्रमण से खुदको बचाया जा सके। इसी बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने शनिवार को यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टीका लगवाया (Corona Vaccine)। टीका लगवाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र को उम्र सीमा तय किए बगैर टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अस्पताल में आज परिवार सहित टीका लगवाया। प्रतिभावान वैज्ञानिकों, मेडिकल टीम और हर किसी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए टीका बनाया।
मुझे खुशी है कि हमारे वैज्ञानिकों ने इतने कठिन समय में इस वैक्सीन को बनाया है और इसे हम सबको उपलब्ध करवाया। मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि दिल्ली में वैक्सीन की जितनी ज्यादा सप्लाई दी सके उतनी दी जाएं ताकि हम दिल्ली में एक साथ सभी को वैक्सीन लगा सकें:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री https://t.co/6kKqCs8GmX pic.twitter.com/mS6zn1PutH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021
केंद्र सरकार को उम्र सीमा तय किए बगैर हर किसी को टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। मिल-जुलकर कोविड-19 का सामना करें।'' वर्तमान में 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने सरकारी एलएनजेपी अस्पताल में अपने माता-पिता के साथ टीका लगवाया था। इससे पहले, दिल्ली में कोविड-19 के 3594 नए मामले सामने आए, जो इस वर्ष सर्वाधिक है। साथ ही महानगर में संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,050 हो चुकी है। यह जानकारी महानगर के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में #COVID19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। pic.twitter.com/CLg0XAuXAi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की दर 4.11 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक दिन पहले यह 3.57 थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को 2790 मामले आए, जबकि बुधवार को 1819 मामले दर्ज किए गए थे। बुधवार को संक्रमण की दर 2.71 फीसदी थी। बुलेटिन के अनुसार, महानगर में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 6,68,814 हो गई। अभी तक 6.45 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS