गुजरात के शिक्षा मंत्री ने अच्छी पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने की दी थी सलाह!, अब मनीष सिसोदिया ने ऐसे किया पलटवार

गुजरात के शिक्षा मंत्री ने अच्छी पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने की दी थी सलाह!, अब मनीष सिसोदिया ने ऐसे किया पलटवार
X
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बुधवार को राजकोट में 3.40 करोड़ रुपये की लागत से बने संत तुलसीदास प्राथमिक शाला के नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया था। इस पर अब मनीष सिसादिया ने उन्हें घेर लिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

गुजरात के शिक्षा मॉडल (Gujarat Education Model) पर सवाल उठाने वालों को जवाब देने पर शिक्षा मंत्री जीतू वघानी (Education Minister Jitu Vaghani) अब दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसादिया (Deputy CM Manish Sisodia) के निशाने पर आ गए हैं। उनका कहना है कि जीतू वघानी के बयान में अहंकार दिखाई देता है, जो स्वीकृति देता है कि उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है। सिसोदिया ने कहा कि मैं सोमवार को गुजरात जाकर स्कूलों के हालात देखूंगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया कि जिन्हें गुजरात की शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं लगती, वह दिल्ली चले जाएं। उनके इस बयान में अहंकार और स्वीकृति है कि उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर आप शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं करेंगे तो देश कैसे चलेगा?

इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि गुजरात बड़े बदलाव के लिए तैयारी कर रहा है। गुजरात के लोग इस बदलाव का मन बना चुके हैं कि वो अरविंद केजरीवाल को मौका देंगे और आम आदमी पार्टी को मौका देंगे।

जीतू वघानी ने दिया था यह बयान

बता दें कि गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बुधवार को राजकोट में 3.40 करोड़ रुपये की लागत से बने संत तुलसीदास प्राथमिक शाला के नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि जिसे यहां की शिक्षा अच्छी नहीं लगती, वो गुजरात छोड़कर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में पैदा होने, यहां रहने, यहां रहकर नौकरी व्यापार किया, बच्चों को पढ़ाया, अगर इसके बावजूद कोई अन्य राज्य पसंद है तो जा सकते हैं।

Tags

Next Story