दिल्ली में अगले 20 सालों के विकास का प्लान तैयार, DDA ने दी मंजूरी, डिजिटल शहर बनाने का लक्ष्य

दिल्ली में अगले 20 सालों के विकास का प्लान तैयार, DDA ने दी मंजूरी, डिजिटल शहर बनाने का लक्ष्य
X
डीडीए ने एक बयान में कहा कि इस मसौदे को अब सार्वजनिक किया जाएगा ताकि आम नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकें। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक के बाद ट्वीट किया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को जनता के सुझाव या आपत्तियां आमंत्रित करने के लिहाज से स्वीकृति दे दी गयी।

Delhi Development दिल्ली में आने वाले 20 सालों के विकास का खाका तैयार कर लिया गया है। जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बैठक में पेश किया गया। मंगलवार को हुई डीडीए बोर्ड की बैठक में इस ड्राफ्ट को उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की मंजूरी भी मिल गई। अब जनता की आपत्तियां और सुझाव मांगने को 45 दिनों के लिए यह वेबसाइट पर डाला जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को प्रारंभिक मंजूरी दे दी जिसमें शहर को पर्यावरण के लिहाज से जिम्मेदार, भविष्य के लिए तैयार और डिजिटल शहर बनाने का लक्ष्य है।

डीडीए ने एक बयान में कहा कि इस मसौदे को अब सार्वजनिक किया जाएगा ताकि आम नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकें। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक के बाद ट्वीट किया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को जनता के सुझाव या आपत्तियां आमंत्रित करने के लिहाज से स्वीकृति दे दी गयी।

मास्टर प्लान 2041 का ड्राफ्ट दो वोल्यूम व नौ खंडों में विभाजित किया गया है, जिसमें 22 चेप्टर हैं। इसका विजन दिल्ली को 2041 तक एक स्थायी, जीवनयोग्य और जीवंत बनाना है। इसका एक भाग पर्यावरण और दूसरा अर्थव्यवस्था पर आधारित है। इसके अलावा तार्किंग योजना, प्लेटफॉर्म इकोनामी, असंगठित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, डिजिटल ढांचागत विकास की योजनाओं को सरल बनाने पर जोर दिया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली का मास्टर प्लान 2021 इस वर्ष खत्म हो रहा है। ऐसे में आने वाले 20 सालों के लिए दिल्ली के विकास की रूपरेखा तय करने की सोच के साथ डीडीए और नेशनल इंस्टीटयूट आफ अर्बन अफेयर्स (एनआइयूए) ने मिलकर नया मास्टर प्लान तैयार किया है।

Tags

Next Story