Delhi Minor Burnt: घर के मालिक ने बच्ची को प्रेस से जलाया और पीटा, भीड़ ने दंपति की कर दी धुनाई, देखें Video

Delhi Minor Burnt: घर के मालिक ने बच्ची को प्रेस से जलाया और पीटा, भीड़ ने दंपति की कर दी धुनाई, देखें Video
X
Delhi Minor Burnt: द्वारका में घर के मालिक ने अपने यहां काम करने वाली बच्ची को पहले तो बुरी तरह पीटा फिर उसे प्रेस से जलाया। इसकी जानकारी लोगों को मिलने के बाद भीड़ ने दंपति की जमकर धुनाई कर दी।

Delhi Minor Burnt: दिल्ली के द्वारका (Dwarka) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। बता दें कि आज यानी बुधवार को घर के मालिक ने नौकरानी का काम करने वाली बच्ची की जमकर पिटाई कर दी। दंपति परिवार का पिटाई से मन नहीं भरा, उन्होंने प्रेस से भी जला दिया। प्रेस से जलाने के बाद नाबालिग चीखने-चिल्लाने लगी। इसकी जानकारी के बाद गुस्साए लोगों ने दंपति की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ दंपति की पिटाई करते हुए दिख रही है।

बुआ ने लड़की की पिटाई होते देख मचाया शोर

इस घटना की पोल तब खुली जब बच्ची की बुआ मकान मालिक के घर के नीचे से गुजर रही थी, इस दौरान उसने देखा कि आरोपी दंपती बच्ची की झाड़ू से पिटाई कर रही थी। इसे देख बुआ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों और गांव वालों ने मिलकर आरोपी दंपती की बीच सड़क पर पिटाई कर दी।

दिल्ली एयरपोर्ट कंपनी में काम करते हैं दंपति

बता दें कि आरोपी दंपति दिल्ली एयरपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। दोनों पढ़ें लिखे हैं, बावजूद इसके दोनों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग की आंखों के नीचे चोट के निशान और दोनों हाथों पर जलने के निशान मिले हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दंपति के साथ बच्ची को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दंपति को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें...Jodhpur: जोधपुर में दिल दहला देने वाली घटना, 6 महीने की बच्ची समेत 4 को जिंदा जलाया

Tags

Next Story