ITI के छात्रों ने स्किल ए थॉन में दिखाया अपना हुनर, शिक्षा मंत्री ने किया प्रोत्साहित

Delhi News: दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के बाद अब तकनीकी और उच्च शिक्षण संस्थानों में भी बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम (Business Blasters Program) शुरू किया जाएगा। यह बात गुरुवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इंटर आईटीआई (Inter ITI) प्रतियोगिता स्किल ए थॉन के विजेताओं को सम्मानित करने के अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया था।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्किल ए थॉन (Skill A Thon) में भाग लेने के लिए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली (Indian Education System) में बच्चे अक्सर दो श्रेणियों में आते हैं। पहले वे जिनके माता पिता महंगी स्कूल और कॉलेज शिक्षा का खर्च उठा सकते है। और दूसरे वे आर्थिक रूप से वंचित होते है। ऐसे में मध्यम वर्ग और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे अक्सर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में जाते हैं। जहां उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। और उनका मानना है कि उन्हें जीवन में अच्छे अवसर नहीं मिल सकते हैं। आतिशी ने कहा कि सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों को अक्सर अपनी प्रतिभा पर भरोसा नहीं होता है।
Also Read: Delhi: स्वास्थ्य मंत्री Saurabh Bhardwaj ने की बैठक, जानें डेंगू की रोकथाम को लेकर क्या कहा
आईटीआई के बच्चों को भी सरकार देगी सीड मनी
आतिशी कहा कि दिल्ली के सरकार स्कूलों के तर्ज पर हमारे आईटीआई और यूनिवर्सिटी (University) में भी बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को शुरू करने का विचार किया जा रहा है। जहां आईटीआई के बच्चों को भी सीड मनी दिया जायेगा। जिससे वो अपने प्रतिभा को निखार सके और लोगों के सामने अपने आइडियाज को ला सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि अगर इन बच्चों को सही दिशा में मेंटरिंग मिलेगी तो आने वाले समय में वो बड़ी कंपनियों (Large Companies) के फाउंडर और सीईओ भी होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS