स्कूलों में दाखिले के लिए परेशान अभिभावकों को राहत, दिल्ली सरकार ने बढ़ाई अंतिम तारीख

दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) का संक्रमण जोर पकड़ रहा है। इसे देखते हुए निजी स्कूलों (private schools) में नर्सरी कक्षाओं (nursery classes) में दाखिले (admissions) के लिए आवेदन की तारीख दो हफ्ते और बढ़ाई जा रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने यह जानकारी दी है।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'कोविड की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले करने के आवेदन की आखिरी तारीख दो हफ्ते और बढ़ाई जा रही है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण दर (infection rate) 11.86 फीसदी पहुंच गई है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
Keeping in view the prevailing Covid conditions, the last date for filing applications for admission in nursery/ entry level classes in Private schools of Delhi is being extended for further two weeks.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 6, 2022
फिलहाल कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरे राज्यों में स्कूल बंद करने का विचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि सत्र 2022-23 के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक इसकी अंतिम तिथि 7 जनवरी निर्धारित की गई थी।
कोरोना के चलते लगाई गयी विभिन्न प्रतिबंधों के कारण कई अभिभावक आवेदन की तारीखों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इन्हीं मांगों को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने यह फैसला लिया है। दाखिले पिछले साल 15 दिसंबर से शुरू हुए थे। दिल्ली के 1729 निजी स्कूलों में छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खुली सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा निदेशालय (directorate of education) की ओर से नवंबर माह में दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। फिलहाल आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग वर्ग की 25 प्रतिशत सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS