Delhi Encounter: बेगमपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार को लगी गोली, गिरफ्तार

दिल्ली में आज सुबह दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली है। बेगमपुर इलाके में गुरुवार सुबह बिश्नोई गैंग के बदमाशों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई पूरा इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा। इस मुठभेड़ में गैंग के चार सदस्य को हाथ और पैरों में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सभी घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बेगम पुर इलाके में आज हुई मुठभेड़ में घायल हुए 4 अपराधियों के पास से तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, 70 ज़िंदा कारतूस, 6 पिस्तौल और 3 बुलेटप्रूफ हेलमेट समेत अन्य चीज़ें बरामद हुईं: दिल्ली पुलिस https://t.co/uEhg30XGbv pic.twitter.com/VH52bNuGuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान रोहित, अमित उर्फ कालू, रविंदर यादव और सोनू के नाम पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से कई सारी देश-विदेशी बंदूकें बरामद की और साथ ही 46 कारतूस भी जब्त किये गये है। चारों आरोपी पहले से ही कई वारदात को अंजाम दे चुका है। कई मामलों में नामजद रह चुके है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बेगम पुर इलाके में आज हुई मुठभेड़ में घायल हुए 4 अपराधियों के पास से तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, 70 ज़िंदा कारतूस, 6 पिस्तौल और 3 बुलेटप्रूफ हेलमेट समेत अन्य चीज़ें बरामद हुईं। पुलिस की निगरानी में सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अच्छी बात यह रही कि इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS