दिल्ली में लगी आग को लेकर सख्त हुए पर्यावरण मंत्री, EDMC अधिकारियों को भेजा समन

दिल्ली में लगी आग को लेकर सख्त हुए पर्यावरण मंत्री, EDMC अधिकारियों को भेजा समन
X
देश कि राजधानी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने एक दिन पहले गाजीपुर फिलिंग इलाके में लगी आग के संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है।

देश कि राजधानी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने एक दिन पहले गाजीपुर फिलिंग इलाके में लगी आग के संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है। गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि एक महीने के दौरान तीसरी बार गाज़ीपुर के भराव क्षेत्र में आग लगी है। हमने MCD के अधिकारियों को तलब किया है।

साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए भी बोला है। इस मामले पर हमने आज विशेषज्ञों के साथ बैठक कर समाधान पर चर्चा की हैं। उन्होंने कहा गाजीपुर भरण क्षेत्र (Ghazipur Filling Area) में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में घना धुंआ फैल गया और आसपास के इलाकों का मौसम पहले से ही प्रदूषित हो गया। 28 मार्च के बाद से आग की यह तीसरी घटना है।

रायने आगे कहा कि गाजीपुर फिलिंग क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाओं पर ईडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है। अधिकारियों ने पिछले साल गाजीपुर फिलिंग क्षेत्र में आग लगने की चार घटनाओं की सूचना दी थी।

2017 में, इसका एक बड़ा हिस्सा ढह गया और सड़क पर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। गाजीपुर भरण क्षेत्र 70 एकड़ में फैला हुआ है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 28 मार्च को गाजीपुर फिलिंग इलाके में आग लगने के बाद ईडीएमसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Tags

Next Story