पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वृक्षारोपण को लेकर की बैठक, कोयला संकट पर केंद्र को दी ये नसीहत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को वृक्षारोपण (Plantation) को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वन विभाग (Forest Department) के कई अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं। वही कोयला संकट (Coal Crisis) को लेकर गोपाल राय ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा दिल्ली में ही कोयले की कमी का संकट नहीं है। वो राज्य जहां पर भाजपा (BJP) की सरकार है, उन राज्यों में भी कोयले का संकट है। संकट से मुंह छुपाने की जगह केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस पर तुरंत कदम उठाने की ज़रुरत है।
दिल्ली में ही कोयले की कमी का संकट नहीं है। वो राज्य जहां पर भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में भी कोयले का संकट है। संकट से मुंह छुपाने की जगह केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस पर तुरंत कदम उठाने की ज़रुरत है... : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय pic.twitter.com/cdOvCOp7mb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
ताकि कोयले के कारण जो देश में बिजली का संकट (Power Crisis) गहराया जा रहा है, उससे देश को बचाया जा सकें। कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) को ज़िम्मेदारी से काम करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS