Excise Policy: सिसोदिया के घर पर CBI की रेड के बाद 12 IAS अफसरों का तबादला, LG ने जारी किया आदेश

Excise Policy: सिसोदिया के घर पर CBI की रेड के बाद 12 IAS अफसरों का तबादला, LG ने जारी किया आदेश
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के आवास पर सीबीआई (CBI) के द्वारा की गई छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला (AS officers transferred) कर दिया गया।

नई आबकारी नीति (New Excise Policy) में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के आवास पर सीबीआई (CBI) के द्वारा की गई छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला (AS officers transferred) कर दिया गया।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने शुक्रवार को दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों का तत्काल तबादला करने का आदेश दिया। ट्रांसफर किए गए आईएएस अधिकारियों में जितेंद्र नारायण, अनिल कुमार सिंह, विवेक पांडे, गरिमा गुप्ता और उदित प्रकाश राय जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सेवा विभाग की ओर से जारी तबादले आदेश के मुताबिक जिन लोगों का तबादला किया गया है, उनमें एजीएमयूटी काडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय शामिल हैं।

उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए राय के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। आदेश के अनुसार राय का तबादला प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है।

Tags

Next Story