Delhi Excise Policy Case: आप नेता आतिशी बोलीं- शिकायतों का कोई आधार नहीं, बीजेपी सांसद ने दिया जवाब

दिल्ली (Delhi) में आबकारी और शराब नीति (Excise and Liquor Policy) में हुए घोटाले के बीच मनीष सिसोदिया को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री बनने के ऑफर के बाद आप नेता आतिशी मार्लेना (AAP leader Atishi Marlena) ने एक बड़ा दावा किया है। आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनीष सिसोदिया को एक मैसेल मिला और कहा कि यदि वह ईडी और सीबीआई से खुद को बचाना चाहते हैं तो उन्हें बीजेपी ज्वाइंन करनी चाहिए। उनके ऊपर लगे सभी आरोप हट जाएंगे।
आतिशी ने मनीष सिसोदिया को बताया ईमानदार नेता
पीसी के दौरान मंगलवार को आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया राष्ट्रवादी और ईमानदार राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से मनीष सिसोदिया को पार्टी विधायकों को तोड़ने और साथ ही नई सरकार में मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया गया। आतिशी ने कहा कि शिकायत दिल्ली पुलिस में, ईडी में, सीबीआई में और एसीबी में हुई, लेकिन शिकायतों का कोई आधार नहीं है। 14 घंटे रेड चली और कुछ भी नहीं मिला। जब कुछ नहीं मिला तो सीबीआई के बाद अब ईडी मामले में पूछताछ करेगी।
बीजेपी सांसद ने ऑफर वाले बयान पर दिया दो टूक जवाब
इस बयानबाजी के बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया और कहा कि मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के मामले को घुसाने की कोशिश करते हुए दावा कर रहे हैं। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि लोग अपनी शराब नीति पर आप से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं। जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ। डिप्टी सीएम का बीजेपी ऑफर के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें फोन कॉल के लिए अपने कार्यकर्ता ही मिलते हैं। इस दावे को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। ये मामले को घुमाने की कोशिश है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS