Delhi Excise Policy: गोपाल राय ने संबित पात्रा पर किया पलटवार, बोले- ED ही BJP है या BJP ही ED...

Delhi Excise Policy: गोपाल राय ने संबित पात्रा पर किया पलटवार, बोले- ED ही BJP है या BJP ही ED...
X
Delhi Excise Policy: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर पेश न होने पर सियासत गरम हो गई है। इसको लेकर बीजेपी और AAP आमने- सामने आ गए हैं। दोनों दलों के नेताओं में वाक युद्ध छिड़ गया है।

Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। सीएम को आज 11 बजे ED के सामने पेश होना था। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री आज ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने लेटर लिखकर ईडी को अपना जवाब भेजा है। इसको लेकर अब BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP नेता संबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं बेशर्म हैं। इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाले के किंग-पिंग अरविंद केजरीवाल ED के सवालों से डरकर भाग गए हैं। संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का भागना, घोटाले को लेकर उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।

केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब पर क्या बोले पात्रा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए, मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे, क्योंकि कभी होली है तो कभी दिवाली है। यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है।

केजरीवाल भ्रष्टाचार के स्रोत हैं- पात्रा

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ईडी को लिखे पत्र में पूछा है कि उन्हें व्यक्तिगत या मुख्यमंत्री या आम आदमी पार्टी के संयोजक किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुलाया गया है? संबित पात्रा ने कहा कि इस तरह के प्रश्न करने की जगह उन्हें बताना चाहिए कि क्या वह कानून से ऊपर हैं या भगवान हैं कि उनसे पूछताछ नहीं हो सकती है। वह भ्रष्टाचार के स्रोत हैं, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

गोपाल राय ने पात्रा पर किया पलटवार

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पलटवार किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ED के नोटिस का जवाब अरविंद केजरीवाल ने भेजा है और नोटिस में अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में पूछा। नोटिस में स्पष्ट नहीं था कि ED अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाना चाहती है या AAP संयोजक के रूप में बुलाना चाहती है या नागरिक के रूप में बुलाना चाहती है।

'CBI ही बीजेपी है या बीजेपी ही CBI'

गोपाल राय ने कहा कि ये भी स्पष्ट नहीं था कि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है या आरोपी के रूप में। राय ने कहा कि ED का जवाब नहीं आया, लेकिन जवाब देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आए हैं। आज ये अंतर करना मुश्किल है कि ED ही बीजेपी है या बीजेपी ही ED है, CBI ही भाजपा है या भाजपा ही CBI है। एजेंसियों पर सवाल उठता है तो जवाब देने के लिए भाजपा के नेता सामने क्यों खड़े हो जाते हैं?

ये भी पढ़ें:- इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस का ध्यान नहीं', पटना में CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान

Tags

Next Story