दिल्ली के उत्तम नगर में केमिकल फैक्ट्री में हुआ धमाका, दो युवक गंभीर रूप से ...

दिल्ली के उत्तम नगर में केमिकल फैक्ट्री में हुआ धमाका, दो युवक गंभीर रूप से ...
X
राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में स्थित उत्तम नगर इलाके (Uttam Nagar Area) के ओम विहार ( Om Vihar) में रविवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में स्थित उत्तम नगर इलाके (Uttam Nagar Area) के ओम विहार ( Om Vihar) में रविवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसके कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल विभाग (Fire Department) को सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 10.14 बजे विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां (Two Fire Engines) को मौके पर भेजा। दमकल अधिकारियों (Fire Officers) ने कहा कि फोम को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किए गए रसायन को ड्रम में रखा गया था और ड्रम फट गया। इस घटना में दो युवक 90 प्रतिशत झुलस गए।

घायलों की पहचान 21 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय तालीम के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत पास के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। विस्फोट किस कारण हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने घायलों के पिता का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story