Delhi Fire: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां ने आग पर पाया काबू

Delhi Fire: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां ने आग पर पाया काबू
X
देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित एक रेस्टोरेंट कैफे हाई फाइव (Restaurant Cafe High Five) में आज सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित एक रेस्टोरेंट कैफे हाई फाइव (Restaurant Cafe High Five) में आज सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग (Fire Department) के मुताबिक एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

आग पर काबू पाने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने कूलिंग ऑफ (Cooling Off) करने में जुट गए है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिस इमारत में आग लगी थी, उसके नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) की शाखा भी है। कुछ दिन पहले जनपथ स्थित एक पिज्जा की दुकान में अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया था।

घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई थी। आगजनी से अंदर रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।

Tags

Next Story