Delhi Fire: रोहिणी में अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत की आशंका

Delhi Fire: रोहिणी में अस्पताल के ICU वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत की आशंका
X
राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह उस वक्त हड़कप मच गया जब रोहिणी में स्थित एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में आग लग गई, यह घटना ब्रह्म शक्ति अस्पताल (Brahma Shakti Hospital) की हैं जहां शनिवार की सुबह 5 बजे आग लग गई। जिसमे एक मरीज की मौत हो गई।

राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह उस वक्त हड़कप मच गया जब रोहिणी में स्थित एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में आग लग गई, यह घटना ब्रह्म शक्ति अस्पताल (Brahma Shakti Hospital) की हैं जहां शनिवार की सुबह 5 बजे आग लग गई। जिसमे एक मरीज की मौत हो गई। दमकल विभाग (Fire Departmen) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, पूथ खुर्द में ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सुबह पांच बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा कि एक मरीज को छोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त मरीज वेंटिलेटर (Ventilator) पर था और उसकी मौत की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। वहीं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके में गुरुवार सुबह एक घर में आग लग गई। दमकलकर्मियों (Firefighters) ने आग में फंसे 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया था।

Tags

Next Story