Delhi Fire: द्वारका इलाके के दो मंजिया इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने इतने लोगों को बचाया

Delhi fire दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा। रोजाना कहीं न कहीं आग लगने की घटना सामने आ रही है। आज भी दिल्ली के द्वारका (Dwarka Area) मोड़ इलाके से भीषण आग की खबर सामने आई। ये आग दो मंजिला इमारत (Two Storey Building) में लगी थी। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। तुरंत दमकल कर्मियों (Firemen) को फोन करके सूचित किया गया। इसके बाद आग फंसे पांच लोगों को बचाया (Save Five People) गया। जिनकी पहचान जगदीश (58), उनकी पत्नी सुनीता (42) उनके बच्चों मोहित (25), रोहित (23) और एकता (20) के तौर पर हुई है।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में दो मंजिला इमारत के भूतल में आग लग गई, हालांकि वहां रहने वाले एक परिवार के सभी पांच सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार देर रात एक बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल विभाग की छह गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
आग में किसी के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत के भूतल में पार्किंग में खड़ी दो कारों और दो दोपहिया वाहनों में आग लग गई थी। पहली मंजिल से पांच लोगों को बचाया गया और आग पर देर रात करीब ढाई बजे काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS