Delhi Fire: मादीपुर इलाके में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Delhi Fire: मादीपुर इलाके में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
X
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था और तभी दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।

Delhi Fire दिल्ली में आग लगने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। आग लगने की घटना रोजाना कहीं न कहीं से आ ही जाती है। हालांकि पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके (Madipur Area) में लगी बीती रात आग की घटना कई दिनों बाद सामने आई है। यहां एक जूते बनाने की फैक्ट्री (Footwear Factory) में आग लग गई। जिसके बाद लोगों को अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में दमकल विभाग (Fire Department) को सूचित किया गया। जिसके बाद आग की घटनास्थल पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंची। थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस आग में हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था और तभी दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।

उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत के भू-तल पर आग लगी और फिर वह पहली मंजिल पर फैल गई। गर्ग ने बताया कि भू-तल पर जूते बनाने की फैक्ट्री और पहली तथा दूसरी मंजिल पर गोदाम है। तीसरी मंजिल आवासीय स्थल और उसके ऊपर वाली मंजिल पर 'टिन शेड' वाला एक हॉल है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story