Delhi Fire: गांधी नगर मार्केट के प्लाईबोर्ड की दुकान में लगी आग, दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi Fire: गांधी नगर मार्केट के प्लाईबोर्ड की दुकान में लगी आग, दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद
X
Delhi Fire: दिल्ली के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) में आज यानी बुधवार सुबह भीषण आग लग गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...

Delhi FIre: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) में भीषण आग लग गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। आग आज यानी बुधवार सुबह प्लाईबोर्ड की दुकान में लगी है। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्लाईबोर्ड की एक दुकान में आग लगी है। फिलहाल दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि प्लाईबोर्ड की दुकान में आग लगने की खबर बुधवार तड़के 4 बजकर 7 मिनट पर मिली है। लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दूसरी ओर पुलिस लगातार आग लगने का कारण तलाशने में जुटी है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग किस कारण से लगेगी। पुलिस लगातार आसपास के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर रही है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। वहीं, आग लगने के कारण चार बजे से पुलिसकर्मी थाने के बाहर है, धुआं होने की वजह से कोई पुलिसकर्मी थाने में नहीं जा पा रहा है। गनीमत है कि आग लगने से अभी तक किसी के भी जनहानि की खबर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें...Delhi Fire: दिल्ली के लिबासपुर में फैक्ट्री में लगी आग, 4 लोग घायल, फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां पहुंची

Tags

Next Story