Delhi Fire: जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा वाहन जलकर खाक

Delhi Fire: जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा वाहन जलकर खाक
X
देश की राजधानी में बढ़ती गर्मी के आग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं। इसी बीच खबर हैं कि अब राजधानी के जामिया नगर (Jamia Nagar) की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग( Electric Motor Parking) में भीषण आग लग गई।

देश की राजधानी में बढ़ती गर्मी के आग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं। इसी बीच खबर हैं कि अब राजधानी के जामिया नगर (Jamia Nagar) की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग( Electric Motor Parking) में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां (Fire Engine) मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। मेट्रो की पार्किंग में लगी इस आग में 10 कारें, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, 30 नए और 50 पुराने ई-रिक्शा जल गए हैं। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। रेस्क्यू के दौरान ओखला विहार थाने (Okhla Vihar Police Station) के ओएसआई फतेह चंद और मैनेजर मनोज जोशी मौके पर मौजूद थे।

दिल्ली दमकल सेवा ( Delhi Fire Service) के अनुसार आग लगते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई ई-रिक्शा ( E-rickshaw) जल कर राख हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इससे पहले, बुधवार को (यानी आज) नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई, अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया हैं। अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह मंत्रालय के निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) के कमरे में आग लग गई थी।

Tags

Next Story