Delhi Fire: चांदनी चौक में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत कर दमकल की 40 गाड़ियों ने पाया काबू

Delhi Fire: चांदनी चौक में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत कर दमकल की 40 गाड़ियों ने पाया काबू
X
दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में सोमवार की दरमियानी रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग (Fire) लग गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक (Chandni Chowk) में सोमवार की दरमियानी रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग (Fire) लग गई। कपड़ों की वजह से चार मंजिला इमारत में आग काफी तेजी से फैली गई। सूचना मिलते ही दमकल की 40 गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं उप अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल भारद्वाज (Deputy Fire Officer Dharampal Bhardwaj) ने बताया है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां (Fire tenders) मौके पर भेजी गई हैं। लेकिन तंग इलाका होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल था। लेकिन कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया आग की सूचना रात 11 बजे प्राप्त मिली जिसके बाद दमकल की 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग (Fire Department) के एक अधिकारी ने बताया कि आग दुकान में कपड़ों की वजह से फैली। अधिकारी ने कहा, "हमारा अभियान पिछले 8 घंटे तक चला। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग कपड़ो की वजह से लगातर फैलती जा रही थी। उन्होंने कहा आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। और किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं।

Tags

Next Story