Delhi Fire: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग, अब तक झुलसकर 27 लोगों की मौत

दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) में शुक्रवार की शाम को तीन मंजिला इमारत (multistorey building) में भीषण आग लग गई। आग में झुलसकर अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम अभी तक चल रहा है। कई लोगों के फंसे होने से मौतों का का आंकड़ा बढ़ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम 4:40 बजे के करीब तीन मंजिला व्यवसायिक इमारत में अचानक आग लग गई। आग बेहद तेजी से भड़की। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर इमारत की खिड़कियां तोड़ दीं और लोगों को बाहर निकाला गया। कई लोगों ने तो जान बचाने के लिए छलांग लगा दी।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अभी तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 50 लोगों को बचाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तापमान 70 से 80 डिग्री से ज्यादा है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही मौतों का सही आंकड़ा पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल से ज्यादा शव मिले हैं।
Delhi | Fire breaks out in a building near pillar no 544, Mundka metro station. 24 fire tenders have been rushed to the site. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 13, 2022
दिल्ली फायर के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इससे पूर्व इस तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत से कुल 16 शव बरामद करने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं ताकि आग पर पूरी तरह काबू किया जा सके। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है। दमकल विभाग के अलावा डीडीएमए, सिविल डिफेंस वालंटियर्स, स्थानीय पुलिस मौके पर हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एत तीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग है। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस के लिए दिया जाता है। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी। जिसमें सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस बताया गया है। कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है। स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS