Delhi Fire: सफदरजंग अस्पताल और गांधीनगर मार्किट में लगी आग, ICU से 60 मरीजों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार सुबह दो जगहों पर आग लगने की खबर सूचना मिली है। एक सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) और दूसरा गांधीनगर मार्किट (GandhiNagar Market) में आग लगने की सूचना मिली। सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में आग,आईसीयू में भर्री 60 मरीजों को किया गया रेस्क्यू,फिलहाल आग पर पाया गया काबू pic.twitter.com/ux6OFsmPFs
— shiv tyagi (@1shivtyagi) March 31, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में आज सुबह आग लग गई। जिसके बाद तुरंत दमकल केंद्र को सूचित किया गया। आग लगते ही स्टाफ ने 60 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। सूचना मिलने तक घटना में कोई घायल नहीं है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
बता दें कि आग अभी बुझी हुई है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन आईसीयू वार्ड पूरी तरह से चल गया है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आईसीयू वार्ड में आग लगने की लपटों को देखा जा सकता है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Delhi: Fire breaks out at a readymade garments factory in Raghupura Part-2, Gandhinagar; fire tenders rushed to the spot pic.twitter.com/Wbbx1QVN2E
— ANI (@ANI) March 31, 2021
वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में रघुपुरा पार्ट-2 में एक रेडीमेट कपड़ों की फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS