Delhi Firecrackers Ban: पटाखा व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

Delhi Firecrackers Ban: पटाखा व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन
X
Delhi Firecrackers Ban: उधर, पटाखों पर लगाए गए बैन पर दरीबा कलां के एक विक्रेता ने बताया कि दिल्ली सरकार को पटाखों पर बैन लगाना ही था तो पहले बता देती और हमें लाइसेंस जारी न करती। हम कोई और काम कर लेते। हमने जो माल उठा रखा है जो बुकिंग कर रखी है वो तो वेस्ट हो गई। हमें कम से कम 15 लाख का नुकसान हो रहा है।

दिल्ल में प्रदूषण को देखते हुये दिल्ली सरकार ने पटाखें फोड़ने और बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। दिल्ली में प्रदूषण से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। ऐसे में पटाखें फोड़ दिल्ली के लिए गैस चैंबर में तब्दील करने के बराबर होगा। उधर, पटाखों पर लगाए गए बैन पर दरीबा कलां के एक विक्रेता ने बताया कि दिल्ली सरकार को पटाखों पर बैन लगाना ही था तो पहले बता देती और हमें लाइसेंस जारी न करती। हम कोई और काम कर लेते। हमने जो माल उठा रखा है जो बुकिंग कर रखी है वो तो वेस्ट हो गई।

हमें कम से कम 15 लाख का नुकसान हो रहा है वहीं सदर बाजार के एक विक्रेता ने कहा कि दिल्ली सरकार से निवेदन है कि सिर्फ इस सीजन दीवाली तक हमें पटाखे बेचने दिया जाए। इसके बाद जो भी आदेश होगा हम उसे मान लेंगे। सिर्फ एक हफ्ता दीवाली का रह गया है और हम सब इस उम्मीद में है कि हमारे घर में भी दीवाली ढंग से मने। अब पटाखें बैन को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है।

दिल्ली में बीजेपी नेता विजय गोयल ने पटाखा व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज जामा मस्जिद पुलिस स्टेशन के पास पटाखा बाज़ार में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दिल्ली सरकार ने ये (पटाखों पर प्रतिबंध लगाना) ड्रामा किया है। व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि उन्होंने माल खरीद लिया था। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर अर्थव्यवस्था की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

Tags

Next Story