Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में पटाखे बैन होने से दुकानदारों के निकले आंसू, इस तरह जाहिर किये अपने दुख

(Delhi Firecrackers Ban) दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर परिणाम को देखते हुये दिल्ली सरकार ने पूरी तरह हर किस्म के पटाखों पर बैन लगा दिया। क्योंकि दिल्ली की हवा बहुत जहरीली हो गई थी। साथ ही दिल्ली गैस चैंबर में तबदील होने वाली है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने पटाखें फोड़ने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले को लेकर पटाखों के कारोबार से जुड़े लोगों में काफी रोष है।
दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से पटाखों के दुकानदारों और कारोबारियों ने अपने दर्द और दुख जाहिर किये हैं। पटाखों पर लगाए गए बैन पर दरीबा कलां के एक विक्रेता ने बताया कि दिल्ली सरकार को पटाखों पर बैन लगाना ही था तो पहले बता देती और हमें लाइसेंस जारी न करती। हम कोई और काम कर लेते। हमने जो माल उठा रखा है जो बुकिंग कर रखी है वो तो वेस्ट हो गई। हमें कम से कम 15 लाख का नुकसान हो रहा है।
दिल्ली सरकार से निवेदन है कि सिर्फ इस सीजन दीवाली तक हमें पटाखे बेचने दिया जाए। इसके बाद जो भी आदेश होगा हम उसे मान लेंगे। सिर्फ एक हफ्ता दीवाली का रह गया है और हम सब इस उम्मीद में है कि हमारे घर में भी दीवाली ढंग से मने: पटाखों पर लगाए गए बैन पर एक विक्रेता, दरीबा कलां #दिल्ली https://t.co/iGsh9mi76Q pic.twitter.com/QqJlgBsUp5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2020
वहीं सदर बाजार के एक विक्रेता ने कहा कि दिल्ली सरकार से निवेदन है कि सिर्फ इस सीजन दीवाली तक हमें पटाखे बेचने दिया जाए। इसके बाद जो भी आदेश होगा हम उसे मान लेंगे। सिर्फ एक हफ्ता दीवाली का रह गया है और हम सब इस उम्मीद में है कि हमारे घर में भी दीवाली ढंग से मने। इससे पहले, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने काफी सख्ती दिखाई है।
इसके लिए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। एनजीटी ने कहा था कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं, मौत का नहीं। आईएमडी के अनुसार हवा की अधिकतम गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा थी और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS