Delhi: तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, वकीलों के बीच बहस के बाद हुई घटना

Firing in Tis Hazari Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर (Firing in Tis Hazari Court) में गोलीबारी की घटना सामने आई है। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद ये घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि ये घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई है।
Delhi | A firing incident reported at Tis Hazari Court premises, no injuries reported. Police say that this happened after an argument among lawyers.
— ANI (@ANI) July 5, 2023
(Note: Abusive language)
(Video Source: A lawyer) pic.twitter.com/MMPOQwpWaZ
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर आज बुधवार को गोलीबारी की खबर सामने आई है। पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, वकीलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद ये वारदात हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: पीएम आवास के ऊपर दिखा ड्रोन, तलाश में जुटी एजेंसियां
दिल्ली पुलिस की ओर से इस घटना के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पीएम सब्जी मंडी में गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि वकीलों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद हवा में फायरिंग की थी। फिलहाल, स्थिति सामान्य है।
बार एसोसिएशन ने की निंदा
#WATCH | We condemn this incident. We are trying to identify the people behind it. Membership of the lawyers involved in this incident will be cancelled and suspension of their licenses will be recommended," says Advocate Nitin Ahlawat, President of Delhi Bar Association on the… pic.twitter.com/gi5c24aJsz
— ANI (@ANI) July 5, 2023
तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना पर दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन अहलावत ने कहा कि इस घटना में शामिल वकीलों की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और उनके लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की जाएगी। हम इस घटना की निंदा करते हैं। हम इसके पीछे के लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS