जानें दिल्ली के पहले कोरोना मरीज ने वैज्ञानिकों और वैक्सीन के लिए क्या कहा? नेताओं को दी ये सलाह

दिल्ली में कोरोना वायरस का अंत नजदीक आ चुका है। क्योंकि दिल्ली सरकार ने लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की सारी तैयारी कर ली है। कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। इसी बीच, दिल्ली में एक मार्च को संक्रमित पाए गए रोहित दत्ता ने कहा कि यह अवास्त्विक लगता है। दिल्ली के पहले कोरोना के मरीज ने कहा कि कुछ महीने पहले तक, हम संघर्ष कर रहे थे। बड़ी संख्या लोगों की मौत हो रही थी। अज्ञात वायरस का डर चरम सीमा पर था। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने 2020 में एक कठिन लड़ाई लड़ी। इसलिए कोरोना यौद्धा ही इसकी पहली खुराक के हकदार हैं।
भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान होगा शुरु
देश में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होने से पहले दिल्ली में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने सोमवार को लोगों से बिना संकोच टीका लगवाने और इसके बारे में नकारात्मक बातें करने वालों या गलत जानकारी देने वालों की ना सुनने की अपील की है। भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान शुरु होगा।
'हमें अपने वैज्ञानिकों को एक मौका देना चाहिए'
पेशे से व्यापारी दत्ता (46) दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं। उन्होंने टीका बनाने के लिए प्रयोगशालाओं में दिन-रात मेहनत करने वाले वैज्ञानिकों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था, तब कई लोग खुद ही चिकित्सक विशेषज्ञ बन गए थे और नए वायरस पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे थे। कई लोगों ने इसको लेकर गलत जानकारियां भी दीं। तब वैज्ञानिक भी इस नए वायरस का समझने की कोशिश ही कर रहे थे। अब कोविड-19 टीके के साथ भी यही हो रहा है। हमें अपने वैज्ञानिकों को एक मौका देना चाहिए।
दिल्ली के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की
दत्ता ने कहा कि मैं अपने साथी नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि जब भी मौका मिले, टीका लगावाने में संकोच ना करें। इंग्लैंड की रानी और उनके पति प्रिंस फिलिप ने भी टीका लगवाया है और भारतीय नेताओं को भी इसी तरह का उदाहरण पेश करना चाहिए, ताकि लोगों में विश्वास कायम किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS