दिल्ली में 'ओमिक्रॉन' का पहला मामला आया सामने, संक्रमित मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, संक्रमित मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती
X
राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आया है। विदेश से लौटकर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज में इसकी पुष्टि हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (variant omicron) का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने इसकी पुष्टि की है। यह मरीज फिलहाल एलएनजेपी (lnjp) में भर्ती है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे।

जिसमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमाइक्रोन पॉजिटिव (omicron positive) पाया गया है। उन्होंने कहा यह शख्स अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था। इस शख्स से जुड़े 6 लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की गई। इसके साथ ही भारत में अब कोरोना के ओमाइक्रोन वेरियंट के 5 मरीज हो गए हैं। इनमें से दो कर्नाटक से, एक गुजरात से और एक महाराष्ट्र से है। इसके बाद अब पांचवां मरीज दिल्ली में मिला है।

शनिवार को ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए थे। गुजरात के जामनगर में 72 वर्षीय ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था। वहीं शाम को दक्षिण अफ्रीका (south africa) से मुंबई (mumbai) लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था। दक्षिण अफ्रीका से यह शख्स दुबई के रास्ते दिल्ली आया और फिर वहां से मुंबई पहुंचा. यह 25 नवंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अब इसमें एक ओमाइक्रोन वैरिएंट मिला है।

अभी इसे कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। वहीं, पिछले हफ्ते दो मामले सामने आए थे। इनमें एक 46 वर्षीय डॉक्टर और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं। संक्रमित डॉक्टरों (infected doctors) को कोरोना के टीके की दोनों खुराक लगवा चुके थे।

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की थी। वहीं, जब दक्षिण अफ्रीकी नागरिक भारत आया तो उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (orona report negative ) आई थी, लेकिन बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जब उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो उसमें ओमाइक्रोन की पुष्टि हुई।

Tags

Next Story