दिल्ली अब कंज्यूमर कोर्ट में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाला पहला राज्य, अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली अब कंज्यूमर कोर्ट में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाला पहला राज्य, अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन
X

देशभर के राज्यों में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ऐसे में दिल्ली देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने कंज्यूमर कोर्ट ई-फाइलिंग से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का सिस्टम शुरू हुआ है। जिसका उद्घाटन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है। उन्होंने बताया कि कंज्यूमर को अब शिकायत दर्ज करवाने के लिए कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वह सीधे ऑनलाइन के जरिये कंज्यूमर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवा सकते है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ई-फाइलिंग कंज्यूमर कम्प्लेन सिस्टम का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कंज्यूमर कोर्ट में ई-फाइलिंग से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का सिस्टम शुरू किया जा रहा है। दिल्ली देश में पहला और अकेला राज्य है जहां ऐसी सुविधा शुरू की जा रही है।

दिल्ली में अब कंज्यूमर को राहत दी गई अब वह किसी भी प्रकार की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है। उपभोक्ता की शिकायत को सरल और आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा नई पहल की गई है। अब उन लोगों के लिए सबक है जो गलत करके उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी देते है। अब उनको संभव कर और बिना किसी प्रकार से गलत किये उपभोक्ता को सामान या सेवा देनी पड़ेगी।

Tags

Next Story