Delhi: नकली नोट छापने के आरोप में पूर्व जवान Arrest, गुरुग्राम से बरामद किए जाली 8 लाख रुपये

Delhi: नकली नोट छापने के आरोप में पूर्व जवान Arrest, गुरुग्राम से बरामद किए जाली 8 लाख रुपये
X
दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने नकली नोट छापने के आरोप में बुल्गारिया सेना (Bulgarian army) के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है। इसका नाम बुल्गारिया निवासी रुस्लान पेत्रोव मेटोडीव है। वह गुरुग्राम में रह रहा था।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने नकली नोट छापने के आरोप में बुल्गारिया सेना (Bulgarian Army) के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया है। इसका नाम बुल्गारिया निवासी रुस्लान पेत्रोव मेटोडीव (Ruslan Petrov Metodiev) है। वह गुरुग्राम में रह रहा था। आरोपी के पास से 500 के नकली आठ लाख रुपये, नोट छापने में इस्तेमाल लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, क्लैंपिंग टूल, स्याही आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि वह अंतरराष्ट्रीय गैंग का हिस्सा है। इसकी पड़ताल की जा रही है।

1996 में वह बुल्गारियाई सेना में हुआ था शामिल

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल (HGS Dhaliwal) के अनुसार एसीपी वेद प्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की देखरेख वाली टीम को नकली नोट छापने का इनपुट मिला था। सोफिया, बुल्गारिया के गुरुग्राम में रहने का पता चला। इसके बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से रात 10 बजे के बीच में नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड पर बजघेड़ा के पास गंदा नाला रोड पर अपने संपर्क को बड़ी खेप देने की जानकारी मिली। दोपहर करीब 12 बजे उसे ट्रेस कर अरेस्ट कर लिया गया। इसके फ्लैट पर तलाशी लेने पर नकली नोट बनाने का सामान जब्त हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि वह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हिस्सा था। 1996 में वह बुल्गारियाई सेना में शामिल हुआ था। छह वर्षों बाद नौकरी छोड़ दी। 2018 में वह कारोबार करने के लिये गोवा आया। कुछ दिन बाद वापिस चला गया था। अगले साल वह फिर से वापिस आ गया।

फ्लैट लेकर शुरू किया नकली नोट का धंधा

डोनट्स का बिजनेस शुरू किया, लेकिन अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। उसी साल बल्गेरियाई नागरिक के साथ तुगलक रोड में दर्ज धोखाधड़ी मामले में वह गिरफ्तार हुआ। आरोपी एचडीएफसी बैंक के एटीएम में स्किमिंग डिवाइस लगाये जाने का था। जनवरी 2021 में इसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद, वह जालसाजों के गिरोह में शामिल हो गया। शुरू में उसने नकली नोटों की डिलीवरी की लेकिन बाद में गुरुग्राम में फ्लैट लेकर खुद नकली नोट छापना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें...Fake Currency: कहीं आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, फटाफट ऐसे करें चेक

Tags

Next Story