दिल्ली में अमेरिकी महिला की हुई सर्जरी, डॉक्टरों ने शरीर से निकालीं 3 जिंदा बॉट मक्खियां

एक अमेरिकी महिला (American woman) जो हाल ही में अमेजन के जंगल (Amazon jungle) में गई थी, जो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित पाई गई, जिसे मियासिस कहा जाता है, ये आंख का एक प्रकार का ऊतक संक्रमण है, इस 32 वर्षीय महिला (32-year-old woman) का नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल (private hospital) में सफलतापूर्वक इलाज किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को यह दावा किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला के शरीर से करीब दो सेंटीमीटर आकार की तीन जीवित बॉट मक्खियां ( bot flies) निकाली गईं। मियासिस मानव ऊतक में मक्खी के लार्वा का संक्रमण है। यह उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में होता है। वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ने कहा कि अमेरिकी महिला ने आपातकालीन विभाग (emergency department) में दाहिनी आंख की ऊपरी पलक पर सूजन के साथ लाल चकत्ते और दर्द की शिकायत की। उन्होंने ये भी शिकायत की थी कि चार-छह हफ्तों से उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी पलकों के अंदर कुछ चल रहा है।
अस्पताल में आपातकालीन विभाग के सलाहकार और प्रमुख डॉ. मोहम्मद नदीम ने कहा, 'यह मायियासिस का एक बहुत ही दुर्लभ मामला है। इन मामलों के तत्काल विस्तृत विश्लेषण (urgent detailed analysis) की आवश्यकता है। अमेरिकी नागरिक एक यात्री है और वह दो महीने पहले अमेज़न वन गई थी। इसके बाद उनकी जांच की गई। बयान में कहा गया है कि बिना एनेस्थीसिया के सभी सावधानियों के साथ सर्जरी 10-15 मिनट में पूरी की गई।
इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने दावा किया कि भारत में ऐसे मामले ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से आते हैं। फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज के सुविधा निदेशक डॉ. राजीव नैयर ने कहा कि डॉ. मोहम्मद नदीम के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इलाज का सही तरीका अपनाया और अमेरिकी नागरिक के शरीर से तीन जीवित बॉट मक्खियों को निकाला। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने हमेशा मरीजों के प्रति अपनी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। हमने हमेशा रोगी की देखभाल और लगातार अच्छे उपचार को मूल में रखा है। इससे हमें अभिनव सर्जरी और जिम्मेदार स्वास्थ्य देखभाल (health care) करने में मदद मिलती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS