Delhi Crime: पॉलिसी नवीनीकरण के नाम पर 8 लाख की ठगी, आरोपी नईनुद्दीन मलिक गिरफ्तार

Delhi Crime: पॉलिसी नवीनीकरण के नाम पर 8 लाख की ठगी, आरोपी नईनुद्दीन मलिक गिरफ्तार
X
Delhi Crime: बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) के नवीनीकरण के बहाने करीब आठ लाख की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नईनुद्दीन मलिक बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Delhi Crime: दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण के बहाने करीब आठ लाख की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नईनुद्दीन मलिक बताया गया है। इसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि उनकी एक पॉलिसी किन्हीं कारणों से लैप्स हो गई थी। अगस्त 2022 में उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बीमा कंपनी से प्रदीप बताया।

अलग-अलग नंबर से कॉल करता था आरोपी

उन्हें बताया कि कंपनी ने बंद हो चुकी पॉलिसियों और प्रीमियम के साथ ब्याज देने के लिए एक नई योजना शुरू की है। शिकायतकर्ता को उसकी बंद हो चुकी पॉलिसी के लिए पैसे वापस मिलने का लालच दिया गया। इसके अलावा उनसे कहा कि सहायक शरद शर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताने के लिए बात करेगा। फिर कुछ दिनों तक एक कॉलर शरद शर्मा शिकायतकर्ता को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करता रहा और उनसे तीन अलग-अलग बैंक खातों में 7,94,692 रुपये ले लिये। शिकायतकर्ता को बाद में एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

आरोपी का फोन ट्रेस कर दबोचा

जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि नोएडा के एटीएम से ठगे गये पैसे निकाले गए थे, लेकिन समय बीत जाने के कारण कोई सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड में नहीं आ सका। साथ ही जिस बैंक खाते में ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया वह तीन अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत पाये गये। कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण करने पर कथित कॉलिंग नंबरों और संबंधित बैंकों में पंजीकृत मोबाइल नंबरों के बीच कोई सीधा संचार नहीं पाया गया। लगातार, टीम तकनीकी रूप से उनके फोन रिकॉर्ड का विश्लेषण करती रही और आखिर में नईनुद्दीन मलिक को दबोचा गया। उसकी लोकेशन दिन के समय नोएडा में और बाकी समय हापुड़ में पाई गई थी।

ये भी पढ़ें...Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में पुलिस का एक्शन, 4 आरोपी अरेस्ट

Tags

Next Story