Delhi Fraud: नौकरी देने के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों से ठगी, PHD डिग्री धारक समेत पांच गिरफ्तार

Delhi Fraud: नौकरी देने के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों से ठगी, PHD डिग्री धारक समेत पांच गिरफ्तार
X
Delhi Fraud: पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट, ईमेल आईडी तैयार की और लोगों को प्रबंधन की नौकरियां देने की पेशकश शुरू की। चयन प्रक्रिया, दस्तावेज पुष्टि, एप्टीट्यूट टेस्ट समेत कई अन्य चीजों के नाम पर आरोपी लोगों को कई बैंक खातों में पैसे जमा करने के कहते थे। पुलिस ने बताया कि इन्होंने करीब 500 लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी की।

Delhi Fraud दिल्ली में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का फंडाफोड़ किय गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कामयाबी मिली है। एमएनसी कंपनियों (Multinational Companies) में नौकरी (Jobs) दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 500 से ज्यादा लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पीएचडी डिग्री धारक समेत पांच लोगों को गुड़गांव से गिरफ्तार (Five Accused Arrested) किया गया। इनकी पहचान मनोज होता, रंजन और कुमार समेत 29 वर्षीय सोनू रावल और शेख पिंटू अली के तौर पर हुई है। इनके पास से सात कंप्यूटर और लैपटॉप तथा 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

कर्ज में डूबने के बाद आरोपी ने लोगों को ठगने का काम किया शुरू

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी 44 वर्षीय मनोज होता ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुछ वर्षों तक विजिटिंग फैकल्टी के रूप में पढ़ाने का कार्य किया और बाद में उसने एक कॉलेज की स्थापना की। यह कॉलेज अच्छे से चल नहीं पाया, जिससे वह कर्ज में डूब गया। मनोज के पास एमबीए की डिग्री है और उसने एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से मानव संसाधन में पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद कर्ज में डूबे मनोज होता ने लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया।

500 से अधिक लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी की

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट, ईमेल आईडी तैयार की और लोगों को प्रबंधन की नौकरियां देने की पेशकश शुरू की। चयन प्रक्रिया, दस्तावेज पुष्टि, एप्टीट्यूट टेस्ट समेत कई अन्य चीजों के नाम पर आरोपी लोगों को कई बैंक खातों में पैसे जमा करने के कहते थे। पुलिस ने बताया कि इन्होंने करीब 500 लोगों से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी की। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उत्तम नगर के रहनेवाले एक व्यक्ति ने पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। व्यक्ति से आरोपी ने 20 लाख रुपये की ठगी की थी।

Tags

Next Story