Delhi Gang War: रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ गोलीबारी, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या, अब तक 3 की मौत

Delhi Gang War दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में गैंगवॉर की वारदात सामने आई है। यहां आज दोपहर मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या (Most wanted gangster Jitendra alias Gogi Shot Dead) कर दी गई है। जिसके बाद रोहिणी कोर्ट के परिसर में ही ताबड़तोड़ गोलीबारी (Firing) की गई। इस गोलीबारी में अब तक 3 लोगों (Three Dead So Far) की मौत की खबर सामने आई है। इसमें एक गैंगस्टर जितेंद्र है, जबकि तीन हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर वकील बनकर हमला करने आए थे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। उन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई।
#WATCH दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग का वीडियो।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर गोलियां चलाईं, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया है। pic.twitter.com/oJ4omCZeKp
स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी। इसी दौरान यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक दूसरे गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दूसरे बदमाश की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
#UPDATE | The assailants opened fire at gangster Jitender Mann 'Gogi' when he was brought to Delhi's Rohini court by police for a hearing. In retaliation, two attackers were killed. Gogi has been shifted to a hospital: DCP, Rohini
— ANI (@ANI) September 24, 2021
(Visuals from the court) pic.twitter.com/vRUuSfmSwy
आपको बता दें कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को पिछले साल स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था। कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था। फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था। इसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए कई बेनामी संपत्ति कमाई थी। उसके नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS