देश के इस राज्य में पहली बार मिट्टी से बनाई जाएगी सड़क, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

देश के इस राज्य में पहली बार मिट्टी से बनाई जाएगी सड़क, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
X
दिल्ली एमसीडी ने बताया कि ये पहली बार होगा जब देश में कूड़े से तैयार मिट्टी से सड़क बनाई जाएगी। इस पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। अगर यह सफल रहा तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) भी जल्द ही इस मिट्टी का प्रयोग शुरू कर देगा।

देश में पहली बार मिट्टी से सड़क तैयार होगी। जी हां दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) पर ट्रामेल मशीनों (Tramail Machine) के जरिये कूड़े का निस्तारण कर मिट्टी बनाई जा रही है। जिसे सड़कों को बनाने में उपयोग किया जा जाएगा। इस लैंडफिल साइट पर काफी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई है। अभी तक इस मिट्टी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण निस्तारण की गति भी धीमी पड़ गई है। लेकिन अब इस मिट्टी के प्रयोग का रास्ता खुलता (Soil Road) दिखाई दे रहा है।

इससे प्रयोग एनएच-9 के पास कल्याणपुरी (Kalyanpuri) क्षेत्र में 800 मीटर की सड़क बनाने के तौर पर की जाएगी। दिल्ली एमसीडी ने बताया कि ये पहली बार होगा जब देश में कूड़े से तैयार मिट्टी से सड़क बनाई जाएगी। इस पर जल्दी काम शुरू हो जाएगा। अगर यह सफल रहा तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) भी जल्द ही इस मिट्टी का प्रयोग शुरू कर देगा। दरअसल, पांच साल पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम और एनएचएआई के बीच एक बैठक हुई थी इस बैठक में दोनों के बीच समझौता तय किया गया।

इसके तहत गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पड़े कूड़े से ट्रामेल मशीनों के जरिये निकली मिट्टी का प्रयोग हाईवे बनाने के लिए करना था। लेकिन बाद में एनएचएआई ने इसका इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया। इसकी वजह यह थी कि इस मिट्टी के जरिये बनी सड़क के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा था। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के प्रमुख विज्ञानी सलाहकार के विजय राघवन के कार्यालय को सूचित किया गया था। वहां पूरी योजना का ढांचा पेश किया गया था। जिसके बाद ये तय हुआ कि पहले प्रयोग के तौर पर एक सड़क बनाई जाए। इसके परिणाम के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

Tags

Next Story