गांव में कोरोना से हुई मौतें तो ग्रामीणों ने खुद का ऐसे बना लिया मिनी अस्पताल, हर कोई कर रहा तारीफ

गांव में कोरोना से हुई मौतें तो ग्रामीणों ने खुद का ऐसे बना लिया मिनी अस्पताल, हर कोई कर रहा तारीफ
X
बताया जा रहा है कि उस गांव में कोरोना संक्रमण से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मिलकर गांव में ही अस्पताल बना डाला। इसका श्रेय सबसे पहले नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी नरेंद्र लोहिया को जाता है। उन्होंने देखा कि गांव में एक दिन में कोरोना से तीन मौतें हुईं तो कोरोना से बचाने के लिए लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर बना डाला।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से मौतें लगातार हो रही है। हालांकि मौतों की संख्या (Corona Deaths) में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन इस बीच, दिल्ली के घिटोरनी गांव (Ghitorni Village) ने कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी कर मिसाल पेश की है। बताया जा रहा है कि उस गांव में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मिलकर गांव में ही अस्पताल (Covid Hospital) बना डाला। इसका श्रेय सबसे पहले नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी नरेंद्र लोहिया को जाता है।

उन्होंने देखा कि गांव में एक दिन में कोरोना से तीन मौतें हुईं तो कोरोना से बचाने के लिए लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर बना डाला। इस मुहिम को बढ़ाने के लिए गांव के ही नीरज लोहिया, सचिन आर्य, वीरेंद्र समेत अन्य कई लोग आर्थिक व अन्य संसाधनों से मदद के लिए आगे आए। आपको बता दें कि नरेंद्र लोहिया परिवार में ज्यादातर डॉक्टर हैं। सबने मिलकर शाम को गांव की चौपाल पर कुछ घंटे व अन्य समय ऑनलाइन वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए लोगों को जानकारी देना शुरू कर दिया।

कई लोग जो दवा लेने में समर्थ नहीं हैं उनके दवा-भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस मिनी अस्पताल में ओपीडी में कोरोना जांच की भी व्यवस्था है। जो संक्रमित मिलते हैं उनके लिए स्कूल में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस अस्पताल में 27 कंसंट्रेटर और 2 सिलेंडर हैं, जो गांव वालों ने ही मिलकर खरीदे हैं। एक टीम लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी दवा मुहैया करा रही है। रोजाना शाम पांच से सात बजे तक गांव की चौपाल पर ओपीडी लगाई जाती है। इसके अलावा डॉक्टर टेली कंसल्टेशन करते हैं। गांव में कुल 10 हजार से अधिक की आबादी है, जिसमें से करीब 500 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Tags

Next Story