अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत, हाल ही में छूटी थी नौकरी

देश की राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham Metro Station) की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरूवार की सुबह लड़की ने प्लेटफॉर्म नम्बर दो से छलांग लगा दी थी। घटना के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उसे बचाने का प्रयास किया था। लेकिन ऊंचाई से गिरने पर लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, लड़की आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन सीआईएसएफ कर्मियों और अन्य लोगों ने उसे बचा लिया। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लड़की पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी। डीएसपी मेट्रो जितेंद्र मणि (Jitendra Mani) ने बताया वह हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी और हाल ही में उसने नौकरी छोड़ दी थी।
जितेंद्र मणि ने कहा कि फिलहाल कूदने के पीछे के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मणि ने बताया लड़की का परिवार होशियारपुर (Hoshiarpu) के कमालपुर मोहल्ला में रहता है। लड़की की दादी ने बताया है कि उसकी पोती का नाम दीया था और वह सुन या बोल नहीं सकती थी। उन्होंने बताया कि मेरे सिवा परिवार में कोई बोल और सुन नहीं सकते। आत्महत्या (Suicide) के कारणों के बारे में पूछे जाने पर दीया की दादी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।
बता दें कि लड़की ने गुरुवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham Metro Station) की छत से छलांग लगा दी थी। घटना के दौरान चादर लेकर खड़े सिपाहियों ने लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS